इराक़ के रक्षा मंत्रालय नें एलान किया है कि दाइश आतंकवादी संगठन के ठिकानों के विरूद्ध हवाई हमले शुरू करने के लिये रूस के लड़ाकू विमान पूरी तरह से तैयार हैं। इराक़ के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि रूसी विमान इस समय इराक़ के फ़ौजी हवाई अड्डों पर तैनात किये जा चुके हैं जो दाइश आतंकवादियों के विरूद्ध हवाई हमले करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। स्पष्ट रहे कि फ़ौज, विभिन्न क्षेत्रों, मुख्य रूप से उत्तरी इराक़ के प्रदेशों में दाइश तकफ़ीरी आतंकवादियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है और इन आतंकियों के ठिकानों पर कभी भी हवाई हमले शुरू किये जा सकते हैं। इसी बीच मध्य इराक़ में स्थित प्रदेश बाबुल के अधिकतर क्षेत्रों से दाइश आतंकियों का सफ़ाया कर दिया गया है और अब इन इलाक़ों का कंट्रोल, इराक़ की सुरक्षा फ़ौज नें संभाल लिया है जबकि इस देश के विभिन्न क्षेत्रों मे दाइश आतंकियों के विरूद्ध इराक़ी फ़ौज की कार्यवाहियाँ जारी हैं जिनमें दाइश आतंकियों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है। दूसरी तरफ़ इराक़ी फ़ौज नें उत्तरी इराक़ के मूसल शहर को आज़ाद कराने के लिये चारों तरफ़ से इस शहर पर हमला शुरू कर दिया है जहाँ इस शहर से दाइश आतंकियों का सप़ाया करने की तैयारी जारी है।
                        2 जुलाई 2014 - 19:14
                    
                    
                            समाचार कोड: 620962
                        
                     
            इराक़ के रक्षा मंत्रालय नें एलान किया है कि दाइश आतंकवादी संगठन के ठिकानों के विरूद्ध हवाई हमले शुरू करने के लिये रूस के लड़ाकू विमान पूरी तरह से तैयार हैं।
 
             
                                         
                                         
                                        